पत्रकार विद्यासागर के निधन पर नगरा व डूबहड़ में पत्रकारों ने मनाया शोक।
रिपोर्ट/मोहम्मद सरफराज
नगरा। जिले के बरिष्ठ पत्रकार रहे विद्या सागर तिवारी की बेंगलूर के एक अस्पताल में निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।
क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों की आवश्यक बैठक शनिवार को आचार्य ओपी वर्मा के आवास पर हुई। बैठक में आचार्य ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि स्व तिवारी जी के रहते बहुत करीब काम करने का अवसर मिलता रहा इधर कुछ दिनो से बिमारी के चलते अपने लड़के के यहां रह रहे थे।
वरिष्ठ पत्रकार देवनारायण प्रजापति देवा भाई ने कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णिय क्षति हुई है वे एक अच्छे खबरिया पत्रकार के रुप कार्य करते हुए जनहित में अद्भुत क्षमता रहा।
शोक में दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी तथा परिवारीजन को सहन शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर अनमोल यादव, मनोज सोनी, प्रधानाचार्य उमेश पाण्डेय, डा गोपाल पाण्डेय, गुप्तेश्वर प्रमुख, जितेन्द्र यादव सिन्टू, रामेश्वर प्रजापति छांगुर, अंचल जी पाण्डेय, सुदर्शन यादव नखडू, रमेश गोंड आदि रहे। अध्यक्षता बसन्त पाण्डेय तथा संचालन मनीष मोदनवाल ने किया।
0 Comments