सिकन्दरपुर,बलिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन व सृष्टि रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष में "सेवा ही जीवन" नाम से एक कार्यक्रम स्थानीय मिलन वाटिका में आयोजित की गई जिस के मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा थे।
उक्त अवसर पर पत्रकारों से वार्ता में मुख्य अतिथि रविंद्र कुशवाहा ने बताया कि मोदी के जैसा युगपुरुष बार-बार पैदा नहीं होता है। और हिंदुस्तान का देश का सौभाग्य है और भाजपा कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है उनका नेतृत्व हमें प्राप्त हो रहा है और उनके द्वारा किए गए कार्यों को जनता के पास ले जाया जाए।
जो हमारे नेताओं की कल्पना थी कि अंत्योदय का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे उस का संकल्प लेते हुए मोदी जी के कार्यों को जनता के बीच तक पहुंचाने का काम किया।
बताया कि कार्यकर्ता पार्टी का अभिन्न अंग है कार्यकर्ता ही बड़ा से बड़ा नेता बन सकता है, हमारे यहां कोई सीमा रेखा नहीं है कार्यकर्ता और नेता सब एक ही परिवार के हैं।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक 359 विधानसभा के बीजेपी नेता रवि राय ने कहा कि मोदी जी महामानव हैं उनके यशस्वी नेतृत्व में देश पुनः विश्वगुरु की प्रतिष्ठा प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर की समस्त जनता की तरफ से रवि राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं चिरकालिक यशस्वी जीवन की कामना की।
इस दौरान गणेश सोनी, रंजीत राय, प्रयाग चौहान, मंजय राय, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 Comments