Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वयंसहायता समूह की महिलाओं ने इस ब्लॉक मुख्यालय का किया घेराव

 नगरा बलिया।।



स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय पर  सोमवार को भिटकुना ग्रामपंचायत की लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह की महिलाओं तथा ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय के रखरखाव को दूसरे स्वंय सहायता समूह को देने से नाराज़ होकर ब्लाक मुख्यालय का घेराव किया।

 बीडीओ विनय कुमार वर्मा के एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान करने पर धरना समाप्त किया। लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस समूह के चयन  होने पर सचिव एवं एसडीओ पंचायत ने शौचालय की ताला चाबी सौंपी गई। बाद में ग्रामप्रधान के दबाव में दूसरे समूह को शौचालय दे दिया गया।

इसको लेकर स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष उषा देवी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर कर न्याय की मांग किया । जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ब्लाक मुख्यालय पर धरना दिया। बाद में बीडीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।

 इसमें उषा देवी अशोक गुप्ता ( पूर्व प्रधान) लालचन राम भूलन राम सोमरिया देवी फूलकुमारी चन्द्रा गुलबिया रामसनेही  पनमतिया अर्चना वृजकिशोर शान्ति माधुरी माना सविता सुगिया प्रमिला राजकुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक प्लास्तर टाइल्स वह पानी की सुविधा नहीं है

वहीं, उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने बताया कि पहले इसी स्वंय सहायता समूह को शौचालय की ताला चाबी सौंपी गई थी।

 परन्तु उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दूसरे समूह को शौचालय की ताला चाबी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सचिव व एडीओ आईएसबी तथा एडीओ पंचायत को जांच करने के लिए आदेश दिया गया है।

एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी जैसा उच्च अधिकारी आदेश देंगे उसी के अनुसार कार्य किया जायेगा।


रिपोर्ट/बसन्त पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments