सिकन्दरपुर, बलिया। ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंसी बाजार में टीचर्स डे के दौरान ऑनलाइन ग्रीटिंग कंपटीशन का परिणाम घोषित किया गया।इस आयोजन में क्लास क्लास फोर्थ और 5 के बच्चों ने भाग लिया था।
रिपोर्ट-इमरान खान
टीचर्स डे को घर से ही अपने ग्रीटिंग को डिस्प्ले किया और अगले दिन उसे लेकर स्कूल में पहुंचे। बुधवार को बच्चों की ग्रीटिंग एक साथ रखकर क्लासवाइज तीन-तीन बच्चों को सलेक्ट किया गया।
इसमें क्लास फोर्थ में सेक्शन ए की तैय्यबा को प्रथम, बी के फारुख अंसारी और ए की सृष्टि सोनी को सेकंड तथा सी की आलिया परवीन को थर्ड पोजिशन दी गई।
क्लास 5 बी की कनक जायसवाल को फर्स्ट, बी के मेराज और गीतांजलि को सेकंड तथा ए के ऋषभ और विशेष को थर्ड पोजीशन प्राप्त हुई।
इन सभी बच्चों के बनाए ग्रीटिंग्स को विद्यालय की गैलरी में लगाया गया और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर प्रबंधक डॉ डी एन सिंह, प्रेसिडेंट ज्योति स्वरूप पांडेय, प्रिंसिपल सुधा पांडेय, वाइस प्रिंसिपल शीला सिंह के साथ उपेंद्र तिवारी, नम्रता, सुप्रिया, अंकिता, आकांक्षा, इमरान, सौरभ आदि टीचर मौजूद रहे। इस कंपटीशन में दोनों क्लास के लगभग 250 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।
0 Comments