Ticker

6/recent/ticker-posts

शहवान मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी के "डी फार्मा" में शाहीन परवीन का प्रथम स्थान




नगरा बलिया । 
उत्तरप्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद  द्वारा संचालित स्थानीय मु, शहवान मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी के डी फार्मा वर्ष 2021की  आनलाईन फाइनल परीक्षा में कालेज का96%रिजल्ट आया है।



जिसमें प्रथम स्थान पर शाहीन परवीन ने 90%अंक पाया है, वहीं दूसरे स्थान पर नवाज अहमद 88-28% तथा तृतीय स्थान पर संदीदा अतीक चौथे स्थान पर विनीता रंजन पांचवें स्थान पर अभिषेक यादव रहे। 

"शहबान ग्रूप आप इन्टीच्यूशन" के एमडी ई इमरान ने प्रमाण पत्र दिया। और कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि कालेज में पढ़ाई ठीक ढंग से हो जिससे छात्रों को कालेज से पढ़कर जाने के बाद कोई कठिनाई न हो। उन्होंने ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट/बसन्त पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments