Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार की योजनाओ का लाभ हर जरुरतमंद तक पहुंचना चाहिए:कुवर आकर्षक तोमर







बलिया, उत्तर प्रदेश।

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा मनियर नगर पंचायत के रहने वाले बॉसडीह भूमि विकास बैक के चेयर मैन व वरिष्ठ जनता पार्टी के नेता कुवर विजय सिह उर्फ पप्पू  के बडे पुत्र युवा नेता कुवर आकर्षक तोमर उर्फ कोपल जी का एक अलग पहचान देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट/मोहम्मद सरफराज

इनके हर भाषा का ज्ञान है मिडिया के सवालो का जबाब देते हुए बताया की   मैं बदलाव चाहता हूं लोग हम पर भरोसा करते हैं, प्यार करते हैं। उन्हें लगता है कि हम उनकी जरूरतों पर मदद करते हैं मैं जब भी लोग से बात करता हूं एक आम आदमी की तरह तो वे बताते हैं कि वह बदलाव चाहते हैं वह बजट के बारे में जानना चाहते हैं वह जो भी काम हो रहा है जैसे कि सोलर लाइट, कितनी लगी, कहां लगी, कौन इंजीनियर था।

 वह यह जानना चाहते हैं कि यह कितने दिनों में बना हम प्रदर्शिता लाए हैं जागरूकता लाए हैं हम चाहते हैं कि लोग अपने मौलिक अधिकार को जाने अपने मौलिक कर्तव्य को जाने आम जनता को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए लोगों को जैसे कि मैं ग्राम प्रधानों की, बीडीसी को जिला पंचायत सदस्य को अपना एटीट्यूड अपना रवैया बदलने की जरूरत है।





 

Post a Comment

0 Comments