Ticker

6/recent/ticker-posts

सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया के ग्रीन फील्ड में वृक्षारोपण किया गया

 


रिपोर्ट-रंजय कुमार सिंह

 बलिया। 

आपको बताते चलें कि महिंद्रा फाइनेंस के तत्वधान में सेंट जेवियर्स स्कूल धराहरा बलिया के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार के वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं बड़ी खुशी और उल्लास के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाए। इस अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल के  प्रबंध निदेशक डॉ• अभिनव नाथ तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण है सबसे जरूरी। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है।

यही वजह है आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, शौचालय और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है। तथा सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया के प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा अपूर्वा ने कहा कि वृक्षारोपण महत्वपूर्ण क्यों है? इसके पीछे कई कारण हैं। मुख्य कारणों में से एक कारण यह है कि वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। एक प्रसिद्ध कहावत इस प्रकार है, "कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाईफाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते, शायद हम ग्रह को बचाते। बहुत दुख की बात है कि वे केवल ऑक्सीजन का सृजन करते हैं"। कितना दुखद है कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदी हो गए हैं कि हम अपने पर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करते हैं। न केवल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है बल्कि यह हमें उससे अलग भी कर रहा है।अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए।

तथा इस कार्यक्रम में आए सभी महिंद्रा फाइनेंस के अधिकारी तथा कर्मचारियों को वृक्षारोपण पहल करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य शुभ्रा अपूर्वा, बी पी सिंह ,सुधीर शर्मा , पंकज सिंह, रुकसार तथा महिंद्रा फाइनेंस के शाहनवाज (डिवीजनल मैनेजर), 

भानु प्रकाश मिश्रा (एरिया मैनेजर), गणेश प्रताप सिंह (कलेक्शन ऑफिसर), अंकित तिवारी (कलेक्शन एग्जीक्यूटिव), अरविंद राय (एरिया मैनेजर), आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments