बैरिय बलिया । 17 सितंबर 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 20 दिवसीय वेस्ट वुड क्राफ्ट प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को बैरिया तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी बैरिया श्री अभय कुमार सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र एवं टूल्स किट वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वरोजगार से जोड़ने हेतु किया गया है यह प्रशिक्षण उन कामकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिनके अंदर हुनर है परंतु उनको सही दिशा निर्देश प्राप्त नहीं है।
ऐसे में उन्हें एक कुशल कारीगर बनाने हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभियांत्रिकी एवं नवीन तकनीकी विभाग द्वारा गली एवं सडी लकड़ियों का प्रयोग करके नए आर्टिकल बनाकर बाजार में बेचने का प्रयास किया जाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ने कहा कि बैरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के लिए एक अद्भुत कार्य है इस कार्य से लोगों को रोजगार उपलब्ध हो गया है। बैरिया तहसील वुड क्राफ्ट प्रोडक्ट के लिए जाना जाएगा।
आप सभी प्रशिक्षार्थी क्राफ्ट में इस काम को लगन से करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं और अपने साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें का प्रयास करें।
इस कार्यक्रम के बारे में रजत कुमार सिंह नायब तहसीलदार बैरिया ने भी प्रकाश डालते हुए बताया कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है इसे आप कुशल कारीगर के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे ऐसी हमारी आशा है।
आयोजक जयप्रकाश नारायण ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र के प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा पूरे देश में इस प्रकार के बहुत योजनाएं लागू की गई हैं जिसका प्रचार प्रसार भी मेरे द्वारा जनपद में किया जा रहा है।
आगे इसका प्रतिफल भी मिलेगा ऐसी आशा है इसी क्रम में प्रशिक्षण से प्रभावित होकर कुछ और लाभार्थी आवेदन किए हैं जिनकी सूची शीघ्र ही फाइनल हो जाएगी और उनका भी प्रशिक्षण कराया जाएगा आज के इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ टूल्स किट्स नि:शुल्क वितरण किया गया है कार्यक्रम का संचालन श्री हरि कंचन सिंह अध्यापक ने किया एवं आभार श्री भरत गुप्ता बीआरसी समन्वयक बैरिया ने किया।
डेस्क न्यूज़
0 Comments