रिपोर्ट- मु० सरफराज
चान्दूपाकड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक सम्पन्न
खबर उत्तर प्रदेश बलिया से आ रही है जहॉ मनियर नगर पंचायत मनियर चान्दूपाक मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ भरत गुप्ता मिठाई भंडार मे बैठक की गई।
जहा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व राष्ट्रपति पुरस्कृत पंडित श्रीनिवास मिश्रा ने कहा कि हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी का आगमन हो रहा है अभी थोड़े दिन पहले योगी जी आए थे कोरोना काल के बाद सीएम योगी बाढ़ पीडितों का दर्द साझा करने के लिए ।अब आ २हे है बासडीह एव रसड़ा क्षेत्र के लिए कर २हे है दौडा।
वही पूर्व प्रधान आसना के योगेश सिंह ने कहा की आज हम लोग राजनीतिक मुद्दे पर बात कर रहे हैं की किसका बहुमत हैं कौन आगे हैं किसके साथ जनता हैं आने वाले 2022 में योगी जी की सरकार बनेगी योगी जी बांसडीह व रसडा में किसी स्कूल का शिलान्यास करने के लिए आ २हे हैं।बहुत से कार्य का शिलान्यास भी करना है।योगी जी विधान सभा कें लिए नही आ २हे है वह मुख्यमंत्री है कही भी कभी भी आ सकते है।
सत्येंद पाठक उर्फ लड्डू पाठक ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष ने कहा की हमारे ब्लाक का 47 प्रधान का कुछ जगह ऐसी है जो प्रधान की समस्या सचिव, रोजगार सेवक ,के माध्यम से उत्पीडन हो २हा है जब मेरे संज्ञान मे आया हैं तो मै सोमवार को इस बैठक मे बुलाने के लिए बोल दिया हू।जिसमे 47 ग्राम सभा के प्रधान होगे उसमे वीडिओ भी सामील होगे।
0 Comments