गड़वार(बलिया):
पंचायती राज व खेलकूद राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने बुधवार को खरहाटार गांव के राकोपुर मजरे में चौपाल लगाया। सरकार की लाभकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
सर्वप्रथम कार्यकार्यकताओं व गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर मंत्री का अभिवादन किया।सफाईकर्मियों के गांव में प्रतिदिन आने के बारे में उपस्थित लोगों से मंत्री ने पूछा। मंत्री ने कहा कि जिनके खाते में शौचालय बंनाने के लिए पैसा गया है वो नहीं बनवाये हैं तो जल्द बनवा लें नहीं तो कार्यवाई की जायेगी।
पात्र लोगो सहित विधवा, वृद्धा विकलांग के नाम राशन कार्ड में चढ़वाने के लिए कहे। गांव के पंचायत भवन में जनसेवा केंद्र के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसआई से कहे।चौपाल में लोगों ने विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया ।
लेखपाल से मंत्री जी ने पूछते हुए किस गांव ग्राम सभा में जमीन का कोई बड़ा टुकड़ा है, एक बिगहा से कुछ का जमीन की उपलब्धता के बारे में लेखपाल ने बताया तब एडीओ पंचायत से उसको गांव के युवाओं के लिए खेलने का मैदान मय बाउंड्री वॉल और ओपन जिम गांव के बुजुर्गों के लिए सुबह शाम टहलने के लिए मैदान के रूप में देने की घोषणा की है जिससे गांव के युवा खुश होकर तालियों से मंत्री जी का अभिवादन किए, मंत्री जी ने माननीय मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत अपने पुत्र पुत्रियों के लिए वर या कन्या ढूंढ कर नवंबर माह में शुभ तिथि देखकर बंद कन्या की शादी के लिए तैयारी करें मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत ₹35000 नगद और ₹10000 का दुल्हन को साड़ी वगैरह दूल्हे को दो सेट कपड़ा, 1000 शादी का रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात स्वयं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी शादी समारोह में शामिल होकर कन्यादान करेंगे, 1000 से कम की संख्या होने पर स्वयं खेलकूद मंत्री उपेंद्र तिवारी स्वतंत्र प्रभार मंत्रीजी अपने कर कमलों द्वारा कन्यादान करेंगे।
साथ ही साथ लगे हाथों मंत्री जी ने एक और घोषणा की 60 वर्ष से ऊपर के पति पत्नी को चिन्हित किया जाएगा उनके आंखों की जांच कराने के लिए कैंप लगाया जाएगा जिनको कानों से कम सुनाई देता है उनको कान की मशीन दी जाएगी जिन बुजुर्ग पति पत्नी को चलने में किसी प्रकार की दिक्कत है तो उनको वाकर व्हीलचेयर और शौचालय जाने में होने वाले दिक्कत को देखते हुए शौच ना जाने में स्वचालित कमबोर्ड वाला शौचालय प्रदान किया जाएगा।
13 तारीख को राकोपुर सहित चार या पांच गांव में 2000 के आसपास वैक्सीनेशन किये जाएंगे, इस मौके पर बीडीओ रामाशीष,एडीओ पंचायत अजय सिंह,टुनटुन उपाध्याय,रिंकू उपाध्याय, राजेश कुमार मिश्रा,मुन्ना चौरसिया,मन्नू सिंह,पिंटू पाठक,सच्चिदानंद सिंह,प्रभुनाथ खरवार,ओमप्रकाश वर्मा,भोला ओझा,आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments