Ticker

6/recent/ticker-posts

शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने तेज किया जनसंपर्क अभियान





सिकन्दरपुर, बलिया

2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए सपा नेता और 359 विधानसभा क्षेत्र के दावेदार शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है वहीं पार्टी के सीनियर नेताओं से भी सम्पर्क कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़े बुजुर्गों का  आशीर्वाद भी प्राप्त किया। क्षेत्र का सर्वागीण विकास कराना इनका मुख्य मुद्दा है। 

 रिपोर्ट-इमरान खान 


सोमवार को संजय भाई नें क्षेत्र के बालूपुर गांव में जाकर पार्टी के सिकन्दरपुर विधानसभा अध्यक्ष व सीनियर लीडर रामजी यादव तथा ग्राम सभा जमुई निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता अनन्त मिश्रा से मैत्रीपूर्ण भेंटवार्ता किया, तथा 2022 में अखिलेश की सरकार बनेगी इस पर चर्चा की। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के युवाओं का साथ मिला।

जनसंपर्क अभियान के दौरान संजय भाई नें कहा कि सभी दल के नेताओं द्वारा चुनाव के दौरान ताल ठोक कर स्वयं को किसान और बेरोजगारों का हितैषी बताया जाता है,जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही रहती है। 

लेकिन किसान, मजदूर, गरीब, भूमिहीन और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर आज तक किसी भी सत्ता पक्ष द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

उन्होंने बढती बेरोजगारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बेरोजगारी को दूर करना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना हमारे नेता श्री अखिलेश यादव का मुख्य मुद्दा रहा है।उन्होंने नें अपने पूर्व के सरकार में बेरोजगार युवाओं को भत्ता भी देने का काम किया था।

संजय भाई नें पूर्व मंत्री निर्भय नारायण सिंह के दौर के एक अपने साथी कार्यकर्ता राजनाथ यादव से भी सम्पर्क साधा तथा समाजवादी पार्टी नीतियों के बारे में चर्चा की। 

उन्होंने नें कहा कि जिसको अखिलेश जी का आशीर्वाद मिलेगा वही 2022 में 359 विधानसभा का नेता होगा।

Post a Comment

0 Comments