सिकन्दरपुर, बलिया। भारतीय जनता पार्टी बलिया द्वारा मुझे पिछड़ा मोर्चा का जिला कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर मैं जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाह समेत समस्त ज़िला नेतृत्व केओ कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ तथा सिकन्दरपुर के लोकप्रिय विधायक श्री संजय यादव का भी आभार व्यक्त करता हूँ।
ये बातें कहीं है,भारतीय जनता पार्टी "पिछड़ा वर्ग मोर्चा" जनपद बलिया के नव नियुक्त कोषाध्यक्ष युवा समाजसेवी अशोक कुमार उर्फ डब्ल्यू गुप्ता नें एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व नें पार्टी में मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को चुनकर जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने पद पर रहते हुए निर्वहन करुंगा।
तथा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना, संगठन को और ज्यादा मजबूत करने तथा आम जनता के बीच सामन्जस्य व संवाद स्थापित करने की दिशा में काम करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
अधिक से अधिक पिछड़ा वर्ग को संगठन से जोड़ने की दिशा में काम करूंगा।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर रात को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी होने के बाद नगर के पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा अशोक कुमार गुप्ता उर्फ डब्ल्यू को बधाईयों का दौर शुल हो गया है।
इस दौरान उनके समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर, मुंह मीठा कराया ।
बलिया24न्यूज़/ डेस्क
0 Comments