Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी ने किया स्थानों का निरीक्षण




रसड़ा(बलिया) आगामी 17 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के रसड़ा संभावी आगमन कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जिला व तहसील के अधिकारियों के साथ रसड़ा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया। ताकि आकस्मिक  तौर पर सुविधानुसार कार्यक्रम करने में असुविधा न हो।

  रिपोर्ट-आरिफ अहमद अंसारी  

 इस क्रम में उन्होंने सर्व प्रथम स्थानीय श्रीनाथ जी मठ परिसर के मैदान का अवलोकन किया गया। साथ ही हेलीपैड बनाने,समीप में श्रीनाथ बाबा मठ होने के कारण अन्य सुविधाएं सुलभ होने पर चर्चा की गई।

 तत्पश्चात कृषि मंडी परिसर, पकवाईनार स्थित रामदल सूरजदेव पीजी कालेज प्रांगण,डाइट परिसर का भी निरीक्षक किया। तथा सभी स्थानों की साफ सफाई व अन्य सुविधाओं से लैस रखने के निर्देश दिये गए। ताकि आवश्यकतानुसार कहीं मुख्य मन्त्री जी का कार्यक्रम कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments