Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुलेश यादव समेत प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार






सिकन्दरपुर,बलिया।  पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित बलिया जिला अस्पताल में सीएमएस के विरोध कर छात्र नेताओं ने शुक्रवार को स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। 

वही नारेबाजी कर दुकानों को बंद करा रहे श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुलेश यादव समेत प्रदर्शन कर रहे
छात्रों को पहले से बस स्टैंड चौराहे पर मौजूद थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर सुभाष चंद यादव ने गिरफ्तार कर लिया । 




बृजेश यादव अजीत यादव सुमन्त तिवारी घनश्याम गोंद मार्कण्डेय यादव अतुलेश यादव शशिकांत यादव सहजाद अंसारी असगवानी वर्मा अनिकेत साहनी*बलिया बंद के दौरान पुलिस ने किया छात्रनेताओं को गिरफ्तार। 

उक्त अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुलेश यादव ने बताया कि, विगत दिनों cms की बर्बरता के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे छात्रनेताओं के बलिया बंद के आव्हान पर आज  अपनी पूरी टीम के साथ सड़को पर उतर कर आग्रह पूर्वक दुकान बंद कराने का महत्त्वपूर्ण जिम्मा उठाया ! 

छात्रों का आरोप है कि जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले छात्रनेताओं पर सीएमएस ने मुकदमा पंजीकृत करा कर इस आंदोलन को और उग्र कर दिया। 

छात्रनेताओं का कहना है कि डॉक्टर अस्पताल में कम अपने निजी अस्पताल में ज्यादे समय दे रहे है और सरकारी दवा को बेकार बता कर अस्पताल की बाहर की दवा लिख देते है। हर कोई इतनी महंगी दवा खरीदने में असमर्थ है जिससे कई मरीजो की जान चली जाती है। छात्रनेताओं की मांगे है कि सीएमएस को तत्काल निलंबित किया जाए , जो डॉक्टर तीन साल से अधिक से जिला अस्पताल में है उनका तबादला किया जाए।छात्रनेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए। 

इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष मार्कण्डेय यादव , अनिकेत साहनी (अध्यक्ष) घनश्याम गोंड़ , सुमन्त तिवारी , अश्वनी कुमार वर्मा , अजित यादव , प्रिंस वर्मा , संदीप पासवान , राहुल यादव कमलेश यादव अजीत यादव घनश्याम बृजेश यादव जिला पंचायत सदस्य श्रीनिवास चौहान शहजाद अंसारी, आजाद अंसारी,भूलन यादव, बजरंगी यादव, अंकित पासवान आदि छात्र नेता मौजूद रहे।

बलिया24न्यूज़- डेस्क


Post a Comment

0 Comments