Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत उपकेंद्र बैरिया की लापरवाही का दंस झेल रही क्षेत्र की जनता



बैरिया बलिया। विद्युत उपकेंद्र बैरिया की लापरवाही की इंतहा कहें या फिर कामचोरी, यहां पर हाईटेंशन तार जर्जर हालत में पहुंच गए हैं बिजली के खंभे भी कई जगह टूट चुका है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग इन्हें बदलवाने की कोशिश नहीं कर रहा है। उपभोक्ताओं ने इन बिजली के तारों और बिजली खंभों को बदलवाने के लिए कई बार शिकायत भी किया लेकिन बिजली विभाग कुम्भकर्णी नींद से नहीं जाग रहा है।

मामला बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशनपुरा मे लगभग एक सप्ताह से अंधेरा है

गांव में बिजली पोल लगा हुआ था, जो पिछले एक सप्ताह पहले आंधी में पेड़ों की डाल टूट के गिरने से पोल टूट गया। ग्रामीणों ने विद्युत पोल के लिये कई बार शिकायत बिजली विभाग से की, लेकिन बिजली विभाग द्वारा उस पोल को अभी तक ठीक नहीं किया गया। लगभग एक सप्ताह से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। वहां के उपभोक्ताओं में खासागुस्सा है। 

उपभोक्ता मुन्ना सिंह, भरत सिंह, देव कुमार सिंह, मनोज तिवारी, मुन्ना साह, पप्पू राम सहित सैकड़ो लोग शनिवार को बिजली विभाग के पावर हाउस पर पहुंचे। जहां पर मौजूद कर्मचारी को पत्र दिया। बिजली विभाग ने  2 दिन का समय लेकर आश्वासन दिया कि बिजली व्यवस्था बहुत जल्द बहाल कर दी जायेगी। 

वही ग्राम पंचायत कोटवा में विद्युत विभाग की लापरवाही भी सामने देखने को मिल रही है।  पिछले दो माह पहले अज्ञात ट्रक के धक्का से एक बिजली का पोल टूट कर जमीन पर गिर गया था। उस वक्त तो पुरी रात निर्वाध गति से बिजली  चली। 

 हादसा होते-होते उस दिन टला सुबह बिजली विभाग को ग्रामीणों ने सूचना दिया तो कर्मचारी आकर सड़क पर गिरा तार का कनेक्शन छुड़ा कर बिजली आपूर्ति चालू कर दिया। जिसकी शिकायत बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को दिया गया। 

उन्होंने बताया कि विभाग के पास अभी बिजली का खंभा उपलब्ध ही नहीं है बिजली चालू कर दिया गया है कोई हादसा होगा तो उसको देखा जाएगा ।ग्रामीणों ने ट्विटर के माध्यम से कई बार शिकायत की लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अभी तक पोल जमीन पर ही गिरा है। कई गाड़ियों का पोल में टकराने से टायर फट रहे हैं बाइक एक्सीडेंट हो रही है। लेकिन विभाग पोल लगाकर बिजली ठीक नहीं कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments