हल्दी,बलिया।। किसान कल्याण मिशन के तहत ग्राम पचांयत बिगही मे गांव निवासी कामता तिवारी के आवास पर किसान पाठशाला का आयोजन किया,गया।
जिसमें किसानों को उन्नत खेती के गुण एवं मृदा परीक्षण की जानकारियां दी गईं।
रिपोर्ट/सन्तोष तिवारी।
किसान पाठशाला में प्रभारी (एडीओ एजी) बाबू राम सिहं यादव ने किसानों को जैविक खेती कृषि विभाग के योजनाऔ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सलाह दी कि किसान खेत मे फसल अवशेष न जलाएं और फसल पैदावार बढ़ाने के लिए समय समय पर खेत की मिट्टी की जांच अवश्य करा लें।
मिट्टी की जांच कराने के साथ ही किसान फसल चक्र अपनाने पर भी ध्यान दे, जिससे फसल पैदावार में बढ़ोतरी होगी।
साथ ही उद्यान बिभाग और पशुपालन के बारे मे बिस्तार से जानकारी दी, कार्यक्रम के दौरान गांव के दर्जनों किसान मौजुद रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र पचांयत सदस्य मनोज उपाध्या ,कामता तिवारी,बिनय तिवारी, काशी नाथ राय , ,सुशील पाठक,वकील यादव,प्रेम शकंर तुरहा ,राजेशतिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments