बलिया ,उत्तर प्रदेश। नगर पंचायत नगरा के सौजन्य से काली मंदिर परिसर में आर ओ प्लांट का उद्घाटन सांसद रविंद्र कुशवाहा एवं विधायक धनंजय कनौजिया ने सोमवार की सायं किया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हित में सारी कार्य कर रहा है हर क्षेत्र में विकास का कार्य हो रहा है इसी को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी ।
उन्होंने कहा कि आर ओ प्लान्ट लगने से मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ राहगीरों को भी शुद्ध जल मिलेगा। विधायक धनंजय कनौजिया ने कहा कि विधानसभा में विकास का कार्य किया गया है जो शेष कार्य है उसको भी पूरा किया जाएगा ।
नगरा नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।मेरा प्रयास है कि नगरा की मूल भूत आवश्यकता को पूरा किया जाय ।सड़क शिक्षा सहित अन्य कार्य को प्राथमिकता सेकिया जाएगा ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह जयशंकर सिंह देवनारायण गुड्डू पांडे प्रमोद पाठक पक्का सिंह प्रतिवर्ष गुप्ता उमाशंकर चौरसिया तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव दुर्गेश पांडे नीरज चौहान इंद्रजीत दीपक सहित अन्य कर्मचारी का मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर सांसद और विधायक का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
डेस्क
0 Comments