Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजवादी पार्टी के नगर सचिव के आवास पर लगा पार्टी के दिग्गजों का जमावड़ा





सिकन्दरपुर, बलिया।।

रिपोर्ट/मोहम्मद इमरान खान

बुधवार की देर शाम को नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी व समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव फैज शेख के आवास पर रात्रि भोज व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव तथा 359 विधानसभा सिकन्दरपुर के लोकप्रिय नेता व पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी मौजूद रहे। 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनंत मिश्रा

पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी भीष्म यादव

वहीं अपने सम्बोधन में वक्ताओं नें कहा कि नगर सचिव फैज शेख ने अपने पिता स्व. शेख अजीज के रास्ते पर चलने का निर्णय लेकर बहुत ही अच्छा कदम उठाया है क्योंकि उनके पिता भी एक समाजसेवी थे तथा नगर में उनका एक विशेष स्थान था। बहुत कम लोग हैं उनको उनके नाम से पुकारते थे उनके आदर और सम्मान में लोग उन्हें शेख जी कहते थे। कहा कि इनके पिता  अजीज शेख, बलदाऊ जी ठाकुर शिव मंगल सिंह एवं पूर्व सांसद जगरनाथ चौधरी के बहुत ही करीबी हुआ करते थे। तथा सिकंदरपुर नगर के महत्वपूर्ण फैसलों में इनकी अहम भूमिका होती थी।


कार्यक्रम को संचालित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में कैसे पार्टी को मजबूती मिले इस बात पर चर्चा करने के लिए हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले से ही रिजवी साहब से कह रखा है कि आप चुनाव जीत कर आइए मैं आपको मंत्री बनाऊंगा। तो इसमें कोई शक व सुबहा नहीं रह जाता की टिकट किसको मिलेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और आपके बीच दो पाटिया आएंगी एक पार्टी कहेगी कि हिंदुत्व खतरे में है और दूसरे पार्टी कहेगी कि इस्लाम खतरे में है जबकि कोई खतरे में नहीं है।

4 महीने बचा है चुनाव में तरह तरह के लोग आएंगे ऐसे लोगों से बचना है और  छोटे-छोटे बड़े-बड़े जन चौपाल करके लोगों को आगाह करना है।

उन्होंने कहा कि अब सवाल यह नहीं है कि लोकतंत्र बचेगा कि नहीं बचेगा संविधान बचेगा कि नहीं बचेगा अगला चुनाव होगा कि नहीं होगा और आप वोट देंगे कि नहीं देंगे इस बात का चिंता करना है।

इसलिए आप लोगों को लोगों के बीच जाकर यह सारी बात बतानी है। 


पूर्व मंत्री नारद राय ने संग्राम सिंह की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि, संसय एक ही चीज का है कि जिसकी तरफ इशारा किया है भाई संग्राम सिंह यादव ने की कहीं भारतीय जनता पार्टी अपने मकसद में कामयाब ना हो जाए इसलिए आपको सतर्क लाना है सबसे बड़ी बात यही है। 

कहा कि अगर आज इस बात को 100 लोग सुन रहे हैं और मन बनाकर इसको पहुंचाना चाहे तो यह बात हजार लोगों के बीच पहुंच सकती है।

कहा कि संग्राम सिंह यादव ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी की बातों को हमारे बीच में रखने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता ही हमारे हथियार हैं और आप लोग जितना तेज धार रखेंगे, बोलने का काम करने का,तमाम सवालों के समाधान अपने आप निकल जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश से बचने का काम करिए क्योंकि भाजपा साजिश अपने आंगन में नहीं करेगी भाजपा आपके आंगन में बैठकर साजिश करेगी। 

उन्होंने कहा कि जितना सासत आप लोगों ने विगत 4 सालों में सहा है उसका पाई पाई का हिसाब तब होगा जब यहां सिकंदरपुर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जप्त हो जाएगी। 

इन्होंने सिकंदरपुर के जनप्रतिनिधि के तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारे लिए विषय यह नहीं है,जब भाजपा ही 100 से 150 लोगों का टिकट काटने जा रही है तो पता नहीं यह उस में है कि नहीं।

पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम लोग आप ही की ताकत लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चलते हैं और इनके साथ मजबूत होते हैं और प्रतिदिन हौसले के साथ इन कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते हैं। 

कहा कि पूरे जनपद में पार्टी को मजबूत करना है और आपलोग को आजही से अपने दोस्ती व रिश्तेदारों को फोन के माध्यम से सम्पर्क में रहना है।

इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, फैजी अंसारी, राकेश यादव,

Post a Comment

0 Comments