बलिया,उत्तर प्रदेश।। जनपद के अलग-अलग दो रेलखंडों पर ट्रेन की चपेट में आजाने से दो युवकों की मौत हो गयी, पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त करने में जुट गई है।
पहली घटना चितबड़ागांव तथा दूसरी घटना रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास की है।
शनिवार सुबह सात बजे चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिग्नल से कुछ ही दूरी पर कुछ लोगों ने रेल पटरी पर पड़ा शव देखकर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ रसड़ा रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर दूर उत्सर्ग एक्सप्रेस के सामने शुक्रवार की रात एक 28 वर्षीय युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के शव की शिनाख्त की प्रयास पुलिस द्वारा जारी है।
डेस्क न्यूज़
0 Comments