नगरा, बलिया। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूजा पाठ किया गया।इसके बाद विधायक धनंजय कनौजिया एवं विद्युत विभाग बिल्थरारोड के एसडीओ बलबीर यादव ने परिसर में पौधरोपण किया।
विधायक ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा पाठ के साथ साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करना भी जरूरी है।
जिससे कि जीवन की सुरक्षा होगी।इस अवसर पर अरविंद नारायण सिंह।नागा तिवारी शशि चौरसिया जगसन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी का आभार विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सत्यम गोंड ने आभार व्यक्त किया।
इसी के साथ साथ नगर पंचायत कार्यालय पर भी विश्वकर्मा भगवान की पूजा पाठ किया गया तथा प्राइवेट संस्थानों में छात्र शक्ति इन्फ्राकन्सट्रक्सन लिमिटेड के खनवर कार्यालय पर तथा अन्य प्रतिष्ठानों में भी पूजा पाठ किया गया।
रिपोर्ट/बसन्त पाण्डेय
0 Comments