Ticker

6/recent/ticker-posts

बेतुके ढंग से खड़े सवारी वाहनों को क्षेत्राधिकारी नें खदेड़ा




सिकन्दरपुर, बलिया। बैंक के सामने व चौराहे पर बेतुके ढंग से खड़े सवारी वाहनों को क्षेत्राधिकारी नें खदेड़ा,दी चेतवनी। 

सोमवार की दोपहर को बस स्टैंड चौराहे पर तथा बैंकों के सामने बेतुके ढंग से खड़ी सवारी वाहनों को देखकर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र आक्रामक मुद्रा में दिखे। 

उन्होंने स्वयं ही बलिया रोड पर बेतुके ढंग से बैंकों के सामने खड़ी सवारी वाहनों को दूर खदेड़ा तथा चेतावनी दी, कि दोबारा वाहनों को खड़ा करने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


डेस्क न्यूज़


Post a Comment

0 Comments