Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर में बुझ गया घर का इकलौता चिराग







 सिकन्दरपुर, बलिया। 

बुधवार की शाम घर से खेलने के लिए निकले दो बालकों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई ।मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।वहीं दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।दोनों अपनी माता पिता के एक ही पुत्र थे।

आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के स्थानीय चेतन किशोर के मैदान में आसपास के बच्चे खेलने के लिए शाम को इकट्ठा होते हैं।

बुधवार की शाम हॉस्पिटल रोड (मानापुर) सिकन्दरपुर निकट पशु अस्पताल निवासी 10 वर्षीय "तेजस्व बरनवाल" पुत्र मनोज कुमार बरनवाल अपने एक अन्य दोस्त 8 वर्षीय "विशाल चौहान" पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी हाल मुकाम जलालीपुर (गाजीपाकड़ का मूल निवासी) बुधवार को शाम 5:00 बजे अपने घर से साइकिल लेकर चेतन किशोर के मैदान में खेलने के लिए गए हुए थे।

उसी दौरान साइकिल खड़ा करके फील्ड के बगल में बरसात के पनीं से भरे गड्ढे में नहाने लगे नहाते समय दोनों की डूबने से मौत हो गई लेकिन किसी ने इन को गड्ढे में डूबते हुए नहीं देखा।

वहीं देर शाम तक जब तेजस घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों नें खोज बीन शुरू कर दी परन्तु कहीं पर भी उसका पता नहीं चल सका।

थक हार कर परिवार के लोगों वापस घर आ गए।

गुरुवार की भोर में टहलने के लिए फील्ड में पहुंचे स्थानीय लोगों नें देखा कि गड्ढे के पास बच्चों की एक साइकिल पड़ी है साइकिल को देखकर गड्ढे के पास पहुंचे तो देखें कि एक बालक जो पानी में तैर रहा है।

 इसकी सूचना अगल-बगल के लोगों को दी गई परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं कुछ लोगों ने पानी मे उतर कर खोजबीन की तो दूसरे बच्चे का शव भी मिल गया।

और उन दोनों बच्चों के बारे में पहचान पुष्ट हुई परिवार के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही परन्तु दोनों बच्चों के परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत नही हुए।

उसके बाद पुलिस ने दोनों का पंचनामा करके शव दोनों के परिजनों को सौंप दिया।









दोनों मृतक अपने परिवार के इकलौते चिराग थे।


Post a Comment

0 Comments