बैरिय बलिया। सपा नेता सूर्यभान सिंह नें पत्रकार वार्ता में कहा है की बैरिया विधानसभा में आप लोग सर्वे करीये की किस - किस विभाग में कितना भ्रष्टाचार है।
और कितना विकास है चाहे वह शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग, एनएच,पीडब्ल्यूडी सड़क ,पानी इत्यादि जनता की हर जरूरत की चीज में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।
विद्यालय में पूर्ण रूप से शिक्षक नहीं मिल रही किसी भी अस्पताल में आपको डॉक्टर नहीं मिलेंगे और अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है।
सड़क गड्ढों में तब्दील है यदि किसी मरीज को जयप्रकाश नगर से बलिया जाना हो तो बैरिया जाते जाते ही दम तोड़ देगा।
आरटीओ ऑफिस में बाबू के जगह दलाल काबिज है जहां ड्राइविंग लाइसेंस ₹350 फीस है वहां 1500 सौ रुपए वसूला जा रहा है।यही भारतीय जनता पार्टी का संदेश है और यही भारतीय जनता पार्टी का विकास है। भारतीय जनता पार्टी एक काम करता है तो पूरा शहरों में पोस्टर लगा देता है लेकिन यह नहीं देखते कि पूरे ग्रामीण क्षेत्र और शहर गड्ढे में तब्दील है।
लेकिन अब जुमलेबाजी का समय खत्म हो गया है। बीजेपी की सरकार बनते ही 108, 102 , 112 सब सिस्टम काम करना बंद कर दिया। और अवैध कामों में यूज़ हो रहा है।
बिजली का तार टूट के गिर जा रहे हैं अभी हमारे क्षेत्र में 5 लड़के की मृत्यु हो गई। कटान पीड़ित के लिए जो घर से बेघर हो चुके हैं उनके लिए कई बार पत्र लिखा गया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है ।
डेस्क न्यूज़
0 Comments