Ticker

6/recent/ticker-posts

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आहत दिखे पूर्व मंत्री




सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में गुरुवार की शाम को आयोजित भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने अपने भाषण के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा को बेबाकी से रखा। 

कहा कि पार्टी नेताओं में आपसी सामंजस्य का घोर अभाव देखने को मिल रहा है। पार्टी के अंदर गोलबंदी कर एक दूसरे का विरोध किया जा रहा है। यदि समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो पार्टी को हानि हो सकती है।


 पार्टी नेताओ के अलावा जनप्रतिनिधि भी कार्यकर्ताओं की पीड़ा नही समझ रहे हैं। हैरत की बात है कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने वाले असली हीरो आज हाशिये पर हैं।

 जबकि सबको अपनी बात कहने का हक है और उसे यह अधिकार  मिलना चाहिए।

 इस दौरान पूर्व मंत्री ने इसारो इसारो में क्षेत्रीय विधायक और सांसद के लिए लक्ष्मण रेखा भी खींच दी।


डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments