बलिया, उत्तर प्रदेश।
सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया में गणेश चतुर्थी : सुख समृद्धि के लिए पूजे गए गजानन।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान, सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया के प्रांगण में गणेश चतुर्थी पर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा सुख समृद्धि के लिए भगवान गणेश का पूजन अर्चन का भव्य आयोजन किया गया। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा श्री गणेश जी भगवान का मूर्ती भी बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा अपूर्वा नें गजानन के मूर्ती पर फूल - माला अर्पित कर, सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को बधाई दिया।
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें छात्राओं ने परी, कशिश, श्रिष्टि, यशी नें अपनी नृत्य कला के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
वहीं अक्षत राय, नन्दनी, एवं खुशी सिंह ने भगवान गजानन की काले मिट्टी से मूर्ती बनाई जो काबिले तारीफ था।
इस दौरान कोऑर्डिनेटर फ्लोरा राफेल, नौशाद अहमद, नीलम श्रीवास्तव, सोनल सिंह, प्रगति, नीतू सिंह, हिबा, स्नेहा श्रीवास्तव, ज्योति, संयोगिता मिश्रा आदि शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे ।
इसी क्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया के प्रबंध निदेशक डॉ अभिनव नाथ तिवारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर समस्त विद्यालय परिवार की भुर भुर प्रसन्नशा किया।
0 Comments