सिकन्दरपुर,बलिया।
समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष सहित 6 नामजद व 150 आज्ञा सपा कार्यक्रताओं के विरुद्ध सिकन्दरपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर 5 लोगों को बुधवार को हिरासत में लेकर चलान न्यायालय कर दिया।
रिपोर्ट-इमरान खान।
ज्ञात हो की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को साइकिल रैली निकाली गई थी। उस समय अजीब स्थिति उतपन्न हो गयी जब नगर भृमण के बाद स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचे सपाइयों ने पुलिस बूथ को ही अपना मंच बना दिया।
भाषणबाजी को मौके पर मौजूद पुलिस देखती रही। और सपा कार्यक्रता पुलिस बूथ से पार्टी के नीतियों का प्रचार प्रसार करते रहे।
हालांकि बाद में पुलिस ने कार्यक्रताओं को वहां से हटने का आदेश दिया। पुलिस के कड़े रुख के बाद सपा कार्यकर्ता वहां से चलते बने। लेकिन जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में गया तो आनन-फानन में मुकदमा पंजीकृत कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर चलान न्यायालय किया गया।
वहीं शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के अलावा डॉ शुएबुल इस्लाम,राजन कनौजिया व प्रिन्स मोदनवाल भी गिरफ्तार किये गए।
संजय भाई ने कहा कि साइकिल यात्रा के दिन हम सभी लोग एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपने के लिए तहसील गए मगर पता चला कि वो चौराहा स्थित पुलिस बूथ में बैठे हैं हम लोग वहां गए तो देखा कि बाहर से ताला लगा हुआ है हम लोग वही उनका इन्तेजार करने लगे।
अब जहाँ लोग रहेंगे तो थोड़ा बात चीत तो होगा ही मगर पुलिस ने वर्तमान सरकार की दबाव में आकर हम समाजवादियों के उपर मुकदमा कर दिया। कहा कि हम समाजवादी ऐसे मुकदमो से डरने वाले नही है। क्योंकि हम जानते हैं। जब जब योगी सरकार डरती है तो पुलिस को आगे करती है।
जमानत मिलने के बाद तहसील परिसर में नारेबाजी करते सपाई
0 Comments