डेड बॉडी को लेकर एनएच-28 से होते हुए बिहार जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई।
संतकबीर नगर। एनएच-28 से होते हुए बिहार डेड बॉडी को लेकर जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए खलीलाबाद स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शनिवार की सवेरे संतकबीर नगर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-28 बुद्धा चौराहे पर राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए डेड बॉडी लेकर जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। एंबुलेंस की रफ्तार तेज होने की वजह से उसके बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दो वाहनों के टकराने के जोरदार धमाके को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में जुट गए। इसी बीच राहगीरों ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस में फंसे दोनों शवों को बाहर निकालते हुए घायल हुए 3 लोगों को इलाज के लिए खलीलाबाद स्थित जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। इस घटना में एंबुलेंस सवार अनिल सिंह पुत्र बिंदेश्वरी सिंह निवासी भागवतपुर मोतिहारी और सुनील कुमार निवासी भागवतपुर मोतिहारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
साभार-खोजी न्यूज़
0 Comments