Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक कार की टक्कर में बाइक सवार घायल



मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

बाइक एवं कार में जोरदार टक्कर, बाइक सवार घायल, बाइक पर लदी थी देशी दारू की पाउच

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा  मनियर थाना क्षेत्र के मनियर सिकंदरपुर मार्ग पर पश्चिम पठखौली पूर्व विधायक भगवान पाठक के आवास के सामने बाइक एवं  कार के बीच रविवार को जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार राजेश यादव पुत्र ईश्वर दयाल यादव निवासी मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर जनपद बलिया बुरी तरह से घायल हो गया।

 बताया जाता है कि बाइक पर बोरी में अवैध रूप से निर्मित दारू का पाउच रखा गया था। घटना के बाद दारू का पाउच फटकर रोड पर फैल गया ।

वहीं कुछ पाउच ग्रामीणों ने लूट लिया ।घायल युवक को पुलिस ने मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गम्भीरवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना के आधे घंटे बाद भी मनियर थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। डायल 112 पुलिस ही घायल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर  पहुंची।

Post a Comment

0 Comments