Ticker

6/recent/ticker-posts

जलशक्ति मंत्री ने जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई किया सर्वेक्षण




बैरिया बलिया।। (मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो)जलशक्ति मंत्री ने जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि पानी के बढ़ने की अभी भी सम्भावना है। इसलिए बाढ़ खंड के सभी इंजीनियर तटबंधों पर कैंप कर  लगातार भ्रमण कर संवेदनशील जगहों पर नजर रखें। 

इसके बाद जिला सभागार में प्रशासनिक व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बचाव व राहत कार्याें की समीक्षा की। बाढ़ प्रभावित इलाकों में समय से राहत सामग्री, पका-पकाया भोजन जरूरी दवाओं की उपलब्धा के सम्बन्ध में कड़े दिशा-निर्देश दिए।बचाव कार्य के लिए जो धनराशि अप्रैल में मिलती थी, उसे हमारे मुख्यमंत्री जी ने जनवरी में ही जिलों में भिजवा दिया, ताकि समय से कार्य पूरा करके खत्म भी किया जा सके। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के 25-25 व पीएसी के 15 जवान तैनात हैं।

 उनके पास नावें व स्टीमर भी है। इसके अलावा जिले में 190 बड़ी नावें उपलब्ध है। परिवारों को शिफ्ट करने व उनके लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था है। जनता के साथ प्रशासन पूरी तरह खड़ा है।उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, निगरानी समिति व स्वच्छता समिति को आपस में समन्वय बनाकर गांव में बैठकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने का प्रयास सुनिश्चित कराएं। 

जिलाधिकारी अदिति सिंह, एसपी डाॅ विपिन ताडा, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम रामआसरे सहित सिंचाई व बाढ़ खंड के अभियंता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments