रिपोर्ट- मु० सरफराज,बलिया ब्यूरो
बलिया।। उपजिलाधिकारी बासडीह दुष्यंत कुमार मौर्या नवागत सीओ बासडीह प्रीति त्रिपाठी थाना मनियर नवागत थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने दल बल के साथ अंग्रेजी शराब ,देशी शराब व बियर की दुकानो का निरीक्षण किया।
बडी खबर उत्तर प्रदेश के बलिया के है नवागत थाना प्रभारी मनियर राजीव कुमार सिंह ने कार्यभार संभालते ही शराबियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। विगत शुक्रवार की दिन थाना प्रभारी ने अंग्रेजी शराब की दुकान एवं बियर की दुकानके पीछे शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा एवं कुछ लोगों की दैहिक समीक्षा भी की जिससे तिल मिलाए एक युवक ने मनियर बस स्टैंड पर कुछ देर तक बवाल भी काटा ।
बताते चलें कि शराब की दुकान के पीछे शाम के समय शराबियों का जमावड़ा लगता था।फिर कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या, नवागत सी ओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी, थाना प्रभारी मनियर राजीव कुमार सिंह ने दल बल के साथ अंग्रेजी शराब, देशी शराब व बियर की दुकानों का निरीक्षण किया।
इसके बाद पुलिस ने भरतपुरा गांव में भी पहुंच कर अबैध शराब बेचने वालों के यहां छापेमारी की। चर्चा है कि एक महिला अबैध शराब बेचते मिली जिसको पकड़कर पुलिस मनियर थाना लाई।जिसे देख शराब कारोबारी और शराब के शौकीन लोगो के होश उड़ गए है।
0 Comments