हल्दी,बलिया।। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अन्न योजना के तहत निःशुल्क अन्न वितरण किया गया।इस दौरान रेपुरा कोटेदार दिनेश राय मुन्ना के यहां एलसीडी टीबी लगाकर प्रधानमंत्री का प्रसारण दिखाया गया।निःशुल्क अन्न योजना की शुरुआत पर केक काटकर किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार पान्डेय रहे इसके पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि ने पिन्डारी कोटेदार आशा देवी,कृपालपुर कोटेदार मालती उपाध्याय,नीरुपुर में सुशील तिवारी के यहां फीता काटकर किया।
वहीं भरसौता में कोटेदार रुबी सिंह के यहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह ने फीता काटकर अनाज वितरण कराया।वहीं बिगहीं ग्राम सभा में ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी ने कार्यक्रम की शुभारंभ किया,कोटेदार बबलू ओझा ने दो किलो चावल व तीन किलो गेहूं प्रति यूनिट के हिसाब से निःशुल्क राशन दिया।
रिपोर्ट- सन्तोष तिवारी
0 Comments