Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने चलाया जनसंपर्क व सदस्यता अभियान




सिकन्दरपुर, बलिया।। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का जनसंपर्क व सदस्यता अभियान सिकंदरपुर विधानसभा के बसारिखपुर गांव में आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया साथ ही एक बैठक का आयोजन भी किया गया।




 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व बलिया, मऊ, गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा ने उत्तर प्रदेश की जनता को हमेशा ठगने का काम किया है,लोगों ने इन पर भरोसा करके बार बार इनको सत्ता में बिठाया लेकिन सिवाय खोखले नारों और वादों के जनता को कुछ नहीं मिला, पूरा देश ओवैसी साहब को आशा भरी निगाहों से देख रहा है, उत्तर प्रदेश में हाजी शौकत अली साहब के नेतृत्व में हम एक बेहतर सरकार देने का काम करेंगे।



 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी ने कहा कि चहुँओर अपराध का बोलबाला है, सड़के टूटी हुई हैं, बेरोजगारी चरम पर है,भ्रष्टाचार सिस्टम का हिस्सा बन चुका है,जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ऐसी निकम्मी सरकार को जनता 2022 में उखाड़ फेंकेगी ए आई एम आई एम पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है हमारे कार्यकर्ता दिन-रात जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लोगों के इंसाफ दिलाने के लिए उनकी आवाज बनकर सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं ऐसी जनविरोधी सरकार का पतन निश्चित होगा।



 कार्यक्रम में ओवैसी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव अयूब सिद्दीकी ने कहा आपके बीच मे जो फर्जी रहनुमा बने बैठे है जो आपका वोट खुद लेते है या अपनी पार्टी को दिलवाते है उनसे सवाल करे जब मुजफ्फरनगर मे आपकी बहन बेटीयो की आबरु पमाल किया जा रहा था तब तुमने क्या किया सीओ ज्याऊल हक के कातिलो को तुम सरकार मे रहते हुए सजा क्यो नही दिला सके जो शख्स तुम्हारी बहन बेटीयो की आबरु लुटने कि बात कहने वाले को तुम्हरी पार्टी मे शामिल किया जा रहा था तब तुमने क्या किया था जिस दिन इन लोगो से आप सवाल करने लगोगे उस दिन से न तो तुय्हारा कोई फर्जी रहनुमा बनेगा न तो हिन्दु मुस्लिम के बीच नफरतो की दिवार होगी हम सब मिलकर इस देश मे अमन भाईचारा को कायम करे एकता का राज चलेगा हिन्दु मुस्लिम साथ चलेगा मजलिस को मजबुत करे   जिला महासचिव अमीन अंसारी, जिला संगठन मंत्री मायापति पांडेय व मुदस्सीर अंसारी, विधान सभा महासचिव रईस अहमद, जिला सचिव मेराज अहमद वारसी, विधानसभा संगठन मंत्री मोहम्मद अकबर, फिरोज खान व गुलाम अहमद रजा,विधानसभा महासचिव मास्टर इरफान खान, जिला कार्यसमिति के सदस्य नसीम अहमद व शफीउज्जमा खान, अलीमुद्दीन सिद्दीकी मोहम्मद दानिश, मोहम्मद  आमिर, मारूफ हुसैन,फैजान अहमद, मोहम्मद सोहराब,मोहम्मद आकिब, नाहिद हुसैन,मोहम्मद राशिद, मोहम्मद गोल्डन, मोहम्मद कैफ, मौलाना जलालुद्दीन,छोटन राजभर,राम कुमार राजभर, अब्दुल्लाह अंसारी मोहम्मद वसीम, मोहम्मद उमर सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नजीर अहमद साहब ने किया व संचालन जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम ने किया।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments