बलिया, उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण गुट) शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर आंदोलित है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 9 अगस्त 2021 को कलेक्ट्रेट कंपाउंड में स्थित अंबेडकर संस्थान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष जनपद के शिक्षक सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मौन व्रत रखकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों की समस्याएं शासन स्तर पर लंबित हैं, शासन द्वारा संगठन से वार्ता के बाद बनी सहमत को भी सरकार पूरा नहीं कर रही है जिसके कारण संगठन आंदोलित है। शासन स्तर पर लंबित समस्याओं के प्रति संगठन माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बलिया को सौंपेगा। शिक्षक संघ की मांगों में मुख्य रूप से तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा दशा सुनिश्चित करते हुए ₹15000 प्रति माह मानदेय देना तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना आदि हैं।
बलिया डेस्क
0 Comments