सिकन्दरपुर, बलिया।। दिल्ली के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सिकंदरपुर में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च।
गुरुवार की शाम को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बलिया ओम प्रकाश पांडे के नेतृत्व में नगरा मोड़ चौराहे से दिल्ली की दलित बेटी के सम्मान में एक कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च नगरा मोड़ से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर चलकर स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर सभा के रूप में तब्दील हो गया।
उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलितों पिछड़ों बेटियों बहूओं व हर जाति- धर्म के लोगों के ऊपर अत्याचार हो रहा है।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेटी जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई दोषियों के खिलाफ हमारे प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यह मांग करते हैं कि 24 घण्टे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी हो। और उन हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
उक्त अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सिकंदरपुर नियाज अहमद ने कहा कि आत्मा की शांति का प्रतीक होता है कैंडल इसीलिए हम लोगों ने आज जिला अध्यक्ष बलिया के नेतृत्व में सिकंदरपुर नगर पंचायत के नगरा मोड़,चौराहे से बस स्टेशन चौराहे तक 1 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके कैंडल मार्च निकाला है।
और 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।
इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सार्थक राय
0 Comments