बलिया।। मानव शरीर नश्वर है,आत्मा अजर अमर है। व्यक्ति मरता है परन्तु उसके कर्म विचार संस्कार चरित्र कभी मरते नही बल्कि अशरीरी रूप से हमेशा समाज का उचित मार्ग प्रशस्त करते रहते है। यह कहना था रमेश कुमार सिंह प्रबंध निदेशक छात्रशक्ति इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन एवं प्रतिनिधि विधायक विधान सभा क्षेत्र रसडा का जो ओम साँई चेरिटेबल आई हास्पिटल संवरा के प्रांगण मे शनिवार को समाजसेवी स्व0 कमलेश्वर प्रताप सिंह उर्फ मुन्नू सिंह की तृतीय पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे वतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
श्रद्धांजली सभा मे संजीव कुमार पाण्डेय जिला सह -संयोजक स्वदेशी जागरण मंच बलिया ने कहा कि स्व0 सिंह सरलता सहजता ज्ञान सौहार्द और स्नेह के सजीव प्रतिमूर्ति शोषित पीडित जनता के मसीहा, राजनैतिक आध्यात्मिक क्षितिज के तेज पूंज नक्षत्र थे जिनके असामयिक निधन से क्षेत्र का एक जाज्वल्यमान नक्षत्र सदैव के लिए अस्त हो गया था। लेकिन उनकी विलक्षण ज्योति सभी को सदैव प्रेरणा देती रहेगी,उनकी उपस्थिति का एहसास कराती रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा मे सुधीर कुमार पाण्डेय प्रबंधक चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा,पंकज कुमार सिंह प्रबंध निदेशक ओम साँई चेरिटेबल आई हास्पिटल संवरा,डाँ ब्रज भूषण चौबे पूर्व प्रधान, चन्द्र भूषण सिंह उर्फ गजानन सिंह, शिवजी सिंह, विजय प्रजापति सदस्य क्षेत्र पंचायत,बबलू राजभर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,सूर्य प्रताप सिंह सोनू, राज कुमार जयसवाल, अजय कुमार शर्मा,डाँ अरूण कुमार यादव डाँ शमशेर सिंह, डाँ अवधेश कुमार सिंह, डाँ रजनीश कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार सिंह "मिन्टू' नीरज सिंह नायक, अखिलेश्वर प्रताप सिंह, वृज विहारी श्रीवास्तव,अंगद कुमार सिंह "सोनू' प्रदीप कुमार गुप्ता, शुभम सिंह, आदि सैकड़ों लोगों ने स्व0 सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
बलिया डेस्क
0 Comments