सिकन्दरपुर,बलिया। जिलाधिकारी बलिया आदिति सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सिकंदरपुर तहसील के सभागार में तहसील दिवस संपन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल 94 प्रार्थना पत्र पड़े,जिसमें से 7 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी बलिया आदिति सिंह में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विभाग का मामला हो फरियादी अगर अपनी फरियाद लेकर आया है तो हम सबका दायित्व बनता है कि उस मामले का जांच कर तत्काल निस्तारण करे।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। क्योंकि किसानों की समस्या पर तत्काल निस्तारण किया जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन टाडा, प्रवीण कुमार वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विकास पटेल,
डीएफो श्रद्धा यादव,सीडियो प्रवीण कुमार वर्मा, राजीव कुमार यादव,पशुपालन विभाग डॉ अशोक मिश्रा,बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह,जल निगम अंकुर श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत कुमार नायक, सीओ सिकंदरपुर अशोक कुमार मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
इंसेट.....
संपूर्ण समाधान दिवस पर आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर जाने वाले सड़क की जर्जर हालत की शिकायत लेकर एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी बलिया आदिति सिंह को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल ईओ सिकंदरपुर अरुण कुमार यादव को सड़क सही कराने का आदेश दिया।
वहीं पर पकड़ी थाना क्षेत्र के सहुलाई गांव निवासी दित्यानंद खरवार,नें गांव के कोटेदार द्वारा राशन कम दिए जाने का विरोध करने पर मारपीट करने की शिकायती पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिस पर जिलाधिकारी बलिया आदिति सिंह ने तत्काल एसडीएम सिकंदरपुर और एसएचओ पकड़ी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-इमरान खान/सार्थक राय
0 Comments