Ticker

6/recent/ticker-posts

सऊदी में तन्दूर भट्ठी के तेल की टंकी फट जाने से उसके चपेट में आने से युवक की मौत



 सिकन्दरपुर, बलिया।   सऊदी अरब में कमाने गए खेजूरी थाना क्षेत्र के भुराडीह गांव निवासी 

युवक की तेल की टंकी फट जाने से उसके चपेट में आने से मौत हो गई मौत की खबर सुनकर पूरे गांव व परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मौत की खबर सुनकर उनके जानने वालों का उसके घर पर ताता लगा हुआ है। 

रविवार की दोपहर को खेजुरी थाना क्षेत्र के भुराडीह गांव निवासी सैयद खान को सऊदी अरब के "रियाद"से फोन आया कि उनके पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ पिंटू खान 37 वर्ष की होटल में लगे भट्टी (रोटी बनाने का तंदूर) में तेल की टंकी ब्लास्ट होने से उसकी मौत हो गई है. अपने पुत्र की मौत की खबर सुनकर सैयद खान के पैर तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिवार को यह बात बताई, मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में रोना पीटना शुरु हो गया।

रोने पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी आ गए तथा पूरे परिवार को सांत्वना देने लगे और सब्र से काम लेने को कहा। 

रेयाजुद्दीन उर्फ  पिंटू खान की शादी शादी 2009 में मुसर्रत जहां से हुई थी, वहीं घटना की खबर सुनकर मृतक की पत्नी मुसर्रत जहां का रो रो कर बुरा हाल है,पिंटु को अभी कोई बच्चा नहीं था।


 रिपोर्ट-नुरूलहोदा खान 

Post a Comment

0 Comments