सिकन्दरपुर,बलिया।। स्थानीय क्षेत्र के बहेरी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का विगत तीन दिनों से लिंक फेल होने से उपभोक्ता परेशान है।रोज सैकड़ो लोग बैंक के कार्य से तथा अपना पैसा निकालने आते है तथा खाली हाथ चले जाते है।जिसको लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
खासकर महिलाओं का कहना है कि हम अपने घर का कार्य छोड़ कर इस मौसम में रोज आते हैं और बैरंग चले जाते हैं।लिंक फेल होने से किसानों,व्यवपारियों तथा अन्य उपभोक्ताओं का वित्तिय लेनदेन प्रभावित है।उपभोक्ताओं को अपना पैसा निकालने के लिए प्राइवेट दुकानों पर मोटी कमीशन दे कर धक्का मुक्की करना पड़ रहा है।
जहां इस कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सरकार द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।वही ये प्राइवेट दुकान वाले बिना किसी गाइडलाइन के लोगो की भीड़ लगा पैसा दे रहें है।जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बन रहा है।वावजूद इसके न तो उपभोक्ताओं में डर है न ही दुकानदारों को।जब शाखा प्रबंधक राजेश कुमार से इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि यह समस्या शाट सर्किट के वजह से हुई है।
जिसकी सूचना मुख्यालय को दे दी गयी है।टेक्नीशियन आये हैं कार्य जारी है तथा यह उम्मीद है कि एक सफ्ताह के अंदर यह कमी दूर कर सारी सेवाएं सुचारू रूप से चालू कर दी जाएंगी।
रिपोर्ट-नुरूलहोदा खान
0 Comments