By. इमरान खान
सिकन्दरपुर,बलिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट घोषित होते ही विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के चेहरे खिल उठे। बंशीबजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी का दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर दिव्या यादव प्रथम स्थान पर रही। जबकि 95.8 फीसद के साथ आद्या मिश्रा द्वितीय, 95.6 अंक पाकर आतिफ तृतीय, 94.6% अंक पाकरL सिद्रा चतुर्थ और 94.4 प्रतिशत अंक पाकर हर्षित राय पांचवे स्थान पर रहे।
इसके अलावा नमन सिंह 94.2, रुपाली सिंह 92.5, आलोक वर्मा 92, सचिन गुप्त 91.6, शास्वत प्रियम मिश्र को 91.2 फीसद अंक मिले। कुल 288 छात्रों में से 68 विद्यर्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया है। विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेन्द्र नाथ सिंह व प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय ने सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर शीला सिंह, राजीव पाण्डेय, जेपी तिवारी, नेहा रॉय, सुशील चतुर्वेदी, आनंद कुमार पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, अनूप सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।
0 Comments