Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत बिशनपुरा मे पहुचे भाजपा के कद्दावर नेता विजय कुंवर सिंह उर्फ पप्पू



   BY मु० सरफराज, बलिया ब्यूरो 

बलिया। ग्राम पंचायत बिशनपुरा मे पहुचे  भाजपा के कद्दावर नेता गरीबों का मसीहा नौजवानों का धड़कन विजय कुंवर सिंह उर्फ पप्पू।



आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के विकासखंड।    मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशनपुरा में प्रमुख पद के चुनाव सपना सोनी के नव निर्वाचित प्रमुख होने पर राष्ट्रपति पुरस्कृत पंडित श्रीनिवास मिश्रा के निवास स्थान पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर बी डी सी सदस्यों को बधाई देते चार राज्यों में राजनीत की कडी को बदलने  वाले  कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी उपस्थिति सभी सम्मानित लोगों को बधाई दिये और कहे कि आप लोगों को कभी भी कोई जरूरत होगी मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।पप्पू जी  ने मीडिया कर्मी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज मैं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर जाकर बधाई दे रहा हूं, उसी क्रम से हमारे सहयोगी रहे पंडित श्री निवास मिश्रा को बधाई देने आया हूं। क्योंकि पंडित श्री निवास मिश्रा जी से परिवारिक लगाव है और एक सम्मानित व्यक्ति हैं।आज मैं इन्हीं के बदौलत प्रमुख चुनाव सपना सोनी को जीत हासिल हुई।

बाईट-1-आइये सुनते है कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी की जुबानी किया कह रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति पुरस्कृत पंडित श्री निवास मिश्रा अपने दरवाजे पर आए हुए सभी सम्मानित लोगों का स्वागत की विशेष रूप से हमारे दरवाजे पर आए और कुंवर विजय उर्फ सिंह पप्पू जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।






Post a Comment

0 Comments