कांग्रेस पार्टी में किसी भी जाति व धर्म की बू नहीं आती- नियाज अहमद
BJP, BSP, व SP जाति व धर्म की राजनीति करती हैं- नियाज अहमद
नवानगर,बलिया। बढ़ती महंगाई को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा सिकन्दरपुर के कांग्रेसियों द्वारा नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर नियाज अहमद के अध्यक्षता में बैलगाड़ी यात्रा निकाला गया।
सोमवार को आयोजित इस बैलगाड़ी यात्रा की शुरुआत नवानगर ब्लॉक मुख्यालय से किया गया जो तहसील गेट से होकर नगरा मोड़ चौराहा एवं बस स्टैंड चौराहा से होते हुए चेतन किशोर के मैदान में जाकर समापन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष नियाज अहमद ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कहा कि यह बैलगाड़ी पदयात्रा बढ़ती महंगाई के विरोध में था।
उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल रसोई गैस रसोई के तेल की बढ़ती महंगाई के खिलाफ था , कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है महंगाई को देखते हुए।
उनका कहना है कि सड़क और नाली तो सब बनाएंगे नहीं तो कमीशन कहां से खाएंगे। कहा कि अगर हम लोग कांग्रेश पार्टी को नहीं लाते हैं तो हम लोग ऐसे ही झेलते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून इस सरकार का फेलियर है ,उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने वाली है और कांग्रेस पार्टी में इससे बचाव के लिए कोरोना किट का वितरण कर रही है।
उन्होंने बताया कि कोरोना के सेकंड फेज में जो लोग मरे हैं अगर यहां मेडिकल हॉस्पिटल मे अच्छी व्यवस्था होती तो 50% लोगों को बचाया जा सकता था।
वह कार्यक्रम के संचालक मदन यादव ने बताया की, आज उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली , और बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों एवं अन्य वस्तुओं की महंगाई की घोर निंदा की और बताया की मोदी और योगी की सरकार में महामारी महंगाई और बेरोजगारी उत्तर प्रदेश के जनता के ऊपर खतरनाक रूप से पड़ी हुई है इन तीनों को अगर जवाब देना है और हराना है जो जनता के ऊपर जानलेवा बीमारी की तरह हो गया है ।
योगी और मोदी की सरकार को हराकर ही इन तीनों बीमारियों का खात्मा किया जा सकता है।
वहीं पार्टी के कार्यकर्ता पंकज राय ने बताया कि दिन प्रतिदिन जीवन जीने की जो भी मूलभूत आवश्यकता है, उन पर दिन प्रतिदिन टैक्स का दबाव बढ़ता जा रहा है और लाख विरोध और प्रदर्शन करने के बावजूद भी वर्तमान सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार गरीबों की गेठी से एक-एक सिक्का निकालकर पूजपतियों को बैंक के माध्यम से देने का कार्य कर रही है, और सारा पैसा निचोड़ कर पूजपतियों के पास रख दिया गया है।
उन्होंने बताया की राहुल गांधी जी ने बोला था की आर्थिक सुनामी आने वाली है और सुनामी आ गई है आर्थिक सुनामी के बाद देश चलाने के लिए जनता के मूलभूत आवश्यकताओं पर टैक्स बढ़ाए जा रहा है।।
इसीलिए दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया की मुकेश अंबानी के एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपए है जो की हमारा और आपका ही पैसा है और गरीब जनता के पास चाय पीने के लिए तीन रुपया भी नहीं है। उन्होंने बढ़ती महंगाई को अपने कविता के माध्यम से बताया।
उक्त अवसर पर, अजीत पांडे, अमरनाथ राम, उमेश पांडे, जयराम पांडे, उमेश तिवारी, अजय कुमार पांडे, फिरोज अंसारी, केशव चंद चौधरी , ब्रह्मानंद खरवार आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सार्थक राय
0 Comments