Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक ने मनियर एसएचओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

 




  BY- मु० सरफराज,बलिया ब्यूरो 

आप को बताते चले की जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक  पुलिस की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली पर जहां बहुत ही सख्त हैं।


 वहीं जो पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित एवं उनका हौसला अफजाई भी करते हैं। चाहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मामला हो या जिला पंचायत अध्यक्ष या ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव का मामला हो।समय-समय पर उनके द्वारा अपने मातहतों का हौसला अफजाई किया जाता रहा है ।इसी क्रम में 

मनियर एस एच ओ शैलेश सिंह को पुलिस अधीक्षक बिपिन ताडा ने ब्लाक प्रमुख के निर्वाचन हेतु दिनांक 10 जुलाई 2021 को मतदान एवं मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही/ सुरक्षा व्यवस्था किए जाने, शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशस्ति पत्र दिया है। 

जिसमें उनके द्वारा एस एच ओ की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी है तथा उनसे अपेक्षा किया गया है कि भविष्य में इसी तरह से अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने मातहतों का इकबाल बुलंद किए जाने के कारण पुलिस की समाज में एक अच्छी छवि सामने आई है।

Post a Comment

0 Comments