Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का कलशयात्रा...




रिपोर्ट -सन्तोष तिवारी

हल्दी बलिया।श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का कलशयात्रा रविवार  को बसुधरपाह गांव स्थित ठाकुरवाड़ी से धूमधाम से निकाली गई।जिसमें दर्जनों गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु नर-नारी शामिल रहे।भव्य शोभायात्रा के दौरान लोगों ने देवी-देवताओं के गगनभेदी जयकारे लगाते रहे।



 बसुधरपाह गांव स्थित ठाकुरवाड़ी श्रीराम-जानकी, लक्ष्मण, शिव-पार्वती,राधे-कृष्ण की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम जानकी सेवा समिति की ओर से महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

यह कलशयात्रा पिन्डारी, पंडितपुरा, नीरुपुर,दोपही, जनाड़ी होते हुए ब्यासी घाट पर पहुंचा।

जहाँ सभी श्रधालुओं ने स्नान के बाद गंगाजल भर कर बसुधरपाह पहुंचे।इस दौरान वाराणसी से आये विद्वान आचार्य दयाशंकर शास्त्री जी महाराज नव्य व्याकरणाचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से जलभराव व पंचांग पूजन कराया, उसके बाद मंडप प्रवेश हुआ।

Post a Comment

0 Comments