Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अधिकारी ने नवनिर्वाचित 9 ब्लॉक प्रमुखों को दिया प्रमाण पत्र



रिपोर्ट- मु० सरफराज,बलिया ब्यूरो

बलिया। उत्तर प्रदेश जनपद बलिया  के 9 विकासखंड में ब्लाक प्रमुख पद के लिए निर्वाचन शनिवार को सकुशल संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन जिलाधिकारी आदित्य सिंह ने नवनिर्वाचित 9 ब्लॉक प्रमुखों को अपने कार्यालय में प्रमाण पत्र दिया उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विकासखंड ने विकास कार्यों को गति प्रदान करने का संदेश दिया। मनियर की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सपना सोनी  को प्रमाण पत्र दिया प्रमाण पत्र देने के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को बधाई शुभकामनाएं दी।

जब मनियर के कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी के आवास पर मीडिया कर्मी के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि सपना सोनी पति गोपाल सोनी नवनिर्वाचित प्रमुख विकासखंड मनियर की कुर्सी को कायम करने में कामयाब रहे कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी ने कहा कि कई दशक से मेरे परिवार में प्रमुख बता रहे है की कभी मेरे पिताजी कभी मेरी पत्नी कभी मेरे ड्राइवर की पत्नी फिर दोबारा मेरे ड्राइवर की पत्नी नव निर्वाचित हुई है। विकासखंड मनियर में विकास की धारा बहाऊंगा और जनपद में विकासखंड का अलग पहचान होगा भारतीय जनता पार्टी के क्वाप्रेटिक बैंक के तहसील के अध्यक्ष चाणक्य नीति कार राजनीति की धारा को गंगा की धारा की तरह मोड देने वाले गरीबों का मसीहा युवाओं का धड़कन श्री माननीय कुंवर विजय उर्फ पप्पू जी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बड़ी शालीनता से और बारीकी से उन्होंने बताई विजय जुलूस सरकार की गाइडलाइंस को पालन करते हुए बड़ी ही शालीनता पूर्वक निकला जिसकी सराहना मनियर ब्लॉक के समस्त जनता सराहना कर रही थी। आइए सुनते हैं कुंवर विजय सिंह पप्पू की जुबानी क्या कहते हैं।वही हुकुम सिंह ने भी बड़ी शालीनता से मीडिया के सवालों का जवाब देते रहे आइए सुनते हैं श्री हुकुम सिंह की जुबानी किया कह रहे है।


Post a Comment

0 Comments