Ticker

6/recent/ticker-posts

सी बी एस0 ई0 परीक्षा में सत प्रतिशत अंक पाकर, ज्ञान कुंज के छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय का मान





शत प्रतिशत अंक पाकर लहराया परचम

 सिकन्दरपुर, बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी बंशी बाजार के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में अपना परचम लहराया है।


गणित वर्ग के सत्यम कुशवाहा ने 95. 8% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। वही आयुषी सिंह जीव विज्ञान वर्ग में 96.2% अंक पाकर प्रथम और विद्यालय में द्वितीय रही, साथ ही मानविकी वर्ग में अनन्य गौरव ने 96.6 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
95.2% अंक पाकर आर्या विशेन और डिंपल वर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 94.8 अंक पाकर अनुज सिंह पंचम स्थान पर रहे।
वही गणित वर्ग में सत्यम कुशवाहा ने 95% अंक पाकर प्रथम तथा 94.4 अंक पाकर अनुज कुमार तृतीय रहे 94.6 अंक पाकर नंदनी वर्मा द्वितीय स्थान पर रही।

वहीं वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्नेहा 95.8% द्वितीय स्थान हमीशा गिरी 95.2%, श्रेयांशी यादव 93% पाकर तृतीय रहीं।
जीव विज्ञान वर्ग में आयुषि सिंह 96.2%आर्य विशेन और डिम्पल वर्मा 95.2%निहारिका सिंह 93%पाकर तृतीय रहीं।
मानविकी वर्ग में अनन्या 96.6% के साथ प्रथम तृप्ति 94.4% के साथ द्वितीय और अवंतिका 91%अंक के साथ तृतीय रहीं।

इस वर्ग में जीव विज्ञान में 99 शारीरिक शिक्षा एवं हिंदी में 98 छात्रों नें प्राप्त किया। वहीं  अर्थशास्त्र में 95 अंक बी एस टी में 99 गणित में 97 अंक छात्रों ने प्राप्त किया।

इस बार के घोषित परिणाम में ज्ञान कुंज के पंजीकृत 203 छात्र छात्राओं नें शत प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेंद्र नाथ सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह, दिलीप पांडे, राकेश, विकास, चंदन, राजीव पांडे एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।


सिकन्दरपुर, न्यूज़ डेस्क



Post a Comment

0 Comments