सिकन्दरपुर, बलिया।। क्षेत्र के नवानगर, बड्ढामाफी, चड़वा बरवा, एकईल, इसारपीठापट्टी, देवकली, भांटी इत्यादि गेहूं क्रय केंद्रों के प्रभारी व सचिवों को उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर ने चेताया।
बताते चलें कि गुरुवार की दोपहर उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने गेहूं क्रय केंद्रों पर जाकर निरीक्षण करते हुए प्रभारी व सचिवों को फटकार लगाते हुए कहा कि एक दिन कि निर्धारित मात्रा 350 कुंटल तय की गई, अगर उससे कम की खरीद हुई तो आप लोगो के खिलाफ कठोर करवाई कि जाएगी।
उन्होंने कहा कि आप लोग किसानों को परेशान ना करे और नंबर से सबका खरीदारी करें। अगर इसके बाद कोई भी किसान द्वारा शिकायत मिली तो संबंधित क्रय केंद्रों के कर्मचारी अधिकारी के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शासन की मंशा के अनुरूप कार्य अगर नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही होगी।
रिपोर्ट :-इमरान खान
0 Comments