बलिया डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( चेत नारायण गुट) की बैठक कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में संपन्न हुई। बैठक में जनपद की समस्याओं पर चर्चा हुई।
मुख्य रुप से जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया द्वारा जनपद के किसी न किसी विद्यालय का वेतन अवरुद्ध करके विद्यालय के शिक्षकों/ कर्मचारियों के मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण पर विचार किया गया।
उदाहरणार्थ लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज बलिया, नरहेजी इंटर कॉलेज नरही, शहीद कौशल कुमार सिंह इंटर कॉलेज नारायणगढ़ ,लंगटू बाबा इंटर कॉलेज हड़िहा कला, जनता इंटर कॉलेज नवानगर, संत पुष्पा इंटर कॉलेज जमुआंव जैसे अनेकों विद्यालयों का वेतन विगत कई महीने से जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से अवरुद्ध है।
एनपीएस के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सरकारी अंशदान जिला विद्यालय निरीक्षक को शासन द्वारा अप्रैल 2021 में ही प्राप्त हो जाने के उपरांत भी अब तक उनके प्रान खाते में जमा नहीं हो पाया है। मृतक आश्रित कोटे की नियुक्ति अविलंब करने तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया गया।
तथा जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की गई कि वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को अविलंब पूरा करें अन्यथा इसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी तथा एस्मा लागू होने के उपरांत भी संगठन आपके विरुद्ध बृहद आंदोलन आयोजित करेगा। अंत में कोरोना काल में मृत शिक्षकों एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष केपी सिंह, सुदर्शन राय, रमाशंकर सिंह ,सुरेश चन्द सिंह, आनंद मोहन सिंह,हृदय नारायण सिंह, श्रीकांत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, निलेश कुमार उपाध्याय ,बालचंद राम ,अनुज कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह ,राजेश सिंह, राजीव तिवारी ,अनिल पाण्डेय, अनिल सिंह ,उमेश कुमार चौबे, पारसनाथ राय ,राजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा संचालन जिला मंत्री रामविलास सिंह यादव ने किया।
0 Comments