बलिया, उत्तर प्रदेश।।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( चेत नारायण गुट) की एक वर्चुअल शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया ।
श्रीमती हृदयेश के बारे में वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहा करती थी और पौड़ी गढ़वाल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य विधान परिषद में शिक्षक विधायक के रुप में जोरदार प्रतिनिधित्व करती थी और उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शिक्षक दल की उप नेता भी थी।
उनके निधन से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बहुत मर्माहत है ।शोक सभा में सम्मिलित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
शोक सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष केपी सिंह, अश्वनी कुमार तिवारी, आनंद मोहन सिंह, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला मंत्री रामविलास सिंह यादव, संगठन मंत्री अनुज कुमार सिंह ,कोषाध्यक्ष हरिद्वार मिश्रा, डॉ आत्मानंद सिंह, डॉ मनीष कुमार सिंह, निलेश कुमार उपाध्याय, सिद्धांत मिश्रा, राजीव कुमार पाण्डेय, जय प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह आदि लोग सम्मिलित थे।
डेस्क न्यूज़
0 Comments