Ticker

6/recent/ticker-posts

महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न




 सिकन्दरपुर, बलिया। महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर रविवार की शाम को स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की आवश्यक  बैठक आहूत की गई,जिसमें कस्बे के सभी अखाड़े के अखाड़े दार, व पुजारी गंण मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से महामारी कोरोनावायरस के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश तय किए गए।



बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह,नें कहा कि जो हमारी पुरानी पूजा पाठ की  परंपराएं एवं मान्यताएं हैं, उसी के अनुरूप पिछले वर्ष की  तरह इस वर्ष भी बिना किसी भीड़ भाड़ के मंदिर में ही सीमित लोगों के द्वारा पूजा पाठ किया जाएगा। कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए। महावीरी झंडा में किसी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना इजाजत के यदि कोई भी किसी प्रकार का जुलूस निकालता है, तो उसके प्रति कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग शांति के साथ मंदिर में पूजा पाठ कीजिए।

क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र,नें कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप त्यौहार के दौरान किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा नाही अखाड़ा खेला जाएगा। पिछले वर्ष की तरह अपने स्थान पर ही बिना भीड़ भाड़ के पूजा पाठ किया जाएगा।कहा कि महावीरी पूजा आस्था का पर्व है। लेकिन कोविड-19 के चलते पूजा पाठ में कोई जुलुस अथवा झांकी नहीं निकाली जाएगी। अतः आप सभी मंदिर में ही पूजा करेंगे।

उक्त अवसर पर SHO सिकन्दरपुर राजेश कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर डॉ. रविन्द्र वर्मा,अवधेश सिंह, भीष्म चौधरी, गणेश सोनी, विशाल सोनी,डॉक्टर उमेश चंद,राकेश सिंह, अशोक कुमार, राजकुमार यादव,दुर्गा कन्नौजिया,  राकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम,सार्थक राय 



Post a Comment

0 Comments