सिकन्दरपुर, बलिया।। नगर के मां जल्पा चौक के समीप शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गई कोरोना किट, को कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष नियाज अहमद के नेतृत्व में दर्जनों लोगों में मुफ्त बांटा गया।
इस दौरान कांग्रेस नेता नियाज अहमद नें कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा भेजा गया कीट आप लोग डॉक्टरों से सलाह के लेकर इस्तेमाल में लाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से भी घातक बीमारी पैदा हो गई है जिसका नाम डेल्टा प्लस है यह और भी घातक है इसलिए अभी बचने की जरूरत है मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल करते रहना है बीमार पड़ने पर डॉक्टरों से सलाह लेते रहना है।
कहा कि कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर गांव-गांव अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से किट का वितरण कराएगी।
उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता मदन यादव ने कहा कि माननीय प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए इस कोरोना किट को जिसके अंदर लगभग ₹500 की दवा है,उसे गांव गांव जाकर लोगों को फ्री में बांटा जाएगा।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम
0 Comments